बुलंदशहर : में समग्र शिक्षा माध्यमिक संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय कला उत्सव में बुलंदशहर की दृष्टि शर्मा ने भजन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर भजन गायन में प्राप्त किया तीसरा स्थान दृष्टि शर्मा बचपन से ही गाने लगी थी भगवान के भजन| समाजसेवी संजय गोयल ने बताया राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बुलंदशहर में शिक्षा ग्रहण कर रही मात्र चौदह साल की दृष्टि शर्मा ने धार्मिक कार्य में भी भजन गाकर अपनी कला का किया है प्रदर्शन जिसको सभी ने सराहा

Spread the love