औरंगाबाद : बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल यातायात माह के अंतर्गत पुलिस ने रविवार को बाइक रैली निकाली। रैली का नेतृत्व थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने किया। रविवार को पुलिस ने थाना परिसर से एक बाइक रैली निकाली। दर्जनों बाइकों पर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह, सभी पुलिस उपनिरीक्षकों तथा अन्य पुलिस कर्मियों ने सवार होकर कस्बे में गश्त कर लोगों को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। रैली में पत्रकारों ने भी शिरकत की। थाने से शुरू होकर स्याना रोड मंडी होती हुई रैली बालका मोड़ पर पहुंच कर संपन्न हुई।
