अपना शहर

विधायक ने किया जेसीबी व वाटर टैंकरों का लोकार्पणसौन्दर्य करण योजना अंतर्गत प्रकाश व्यवस्था का भी हुआ शुभारंभ

औरंगाबाद : बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल विधायक संजय शर्मा ने शुक्रवार की देर शाम नगर पंचायत कार्यालय पर जेसीबी मशीन और पांच वाटर टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इनको नगर पंचायत ने हाल ही में कस्बे के विकास कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से खरीदा था। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधायक शर्मा का पंचायत अध्यक्षा सलमा कुरैशी ने बुके भेंट कर स्वागत किया। और कस्बे के विकास में भरपूर सहयोग के लिए विधायक संजय शर्मा का आभार व्यक्त किया।

विधायक संजय शर्मा ने वाल्मीकि चौक पर ईदगाह से भावसी रोड तक सौंदर्यीकरण योजना अंतर्गत प्रकाश व्यवस्था को भी बटन दबाकर चालू किया।

इस अवसर पर दुली चंद्र सैनी, अब्दुल्ला कुरैशी कविश अग्रवाल इकबाल कुरैशी अंकुर अग्रवाल एडवोकेट हेमंत गुप्ता प्रदीप लोधी एडवोकेट सर्वेश वर्मा मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा,बाबू खां सैफी नरेश तायल जीता सिंह ओमप्रकाश गौतम रामू लोधी अजीज सैफी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

One Reply to “विधायक ने किया जेसीबी व वाटर टैंकरों का लोकार्पणसौन्दर्य करण योजना अंतर्गत प्रकाश व्यवस्था का भी हुआ शुभारंभ

  1. naturally like your website however you have to check
    the spelling on quite a few of your posts.
    A number of them are rife with spelling problems
    and I in finding it very bothersome to inform the truth however I will certainly come back again.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *