औरंगाबाद : बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल थाना परिसर में शनिवार को एम वी एक्ट के विभिन्न मामलों से संबंधित वाहनों के दावेदारों के सामने ना आने के चलते कंडम हुए 56 वाहनों की नीलामी की गई। न्यायालय के आदेश पर प्रशासन की अनुमति से ए एस पी अनुकृति शर्मा और नायब तहसीलदार ललित नारायण की मौजूदगी और देखरेख में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने नीलामी प्रक्रिया शुरू कराई। नीलामी में कस्बे और दूरदराज से आए ठेकेदारों ने भाग लेते हुए बोली लगाई। अंतिम सर्वाधिक उच्च बोली औरंगाबाद के मौहल्ला स्याना सिकंदरा निवासी रफीक पुत्र अब्बास ने एक लाख चालीस हजार रुपए की लगाई। जिसपर अधिकारियों ने उसी के नाम बोली छोड़ी। नीलामी प्रक्रिया पूर्ण होने पर थाने के मालगोदाम की साफ सफाई बेहतर हो सकेगी।
