बुलंदशहर : आज निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर अनुप शहर के प्रत्येक बूथ पर आयोजित की गई मतदाता जागरूकता चौपाल में उप जिला अधिकारी अनूपशहर नवीन कुमार ने मदार गेट टाउन स्कूल अनूपशहर के बूथ पर चौपाल में पहुंचकर भौतिक सत्यापन कर जानकारी दी तथा क्षेत्र के गांव रोरा के सम्मेलन विद्यालय में मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने चौपाल में सम्मिलित होकर बी एल ओ व पदावित अधिकारियों के साथ उपस्थित लोगों से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाई जा रही वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण कार्यक्रम में एक-एक 24 तक 18 वर्ष की उम्र के होने वाले नए मतदाताओं के नाम बड़ वाने फार्म 8 के माध्यम से अपनी वोट का संशोधन करने सहित निर्वाचन नियमावली को दुरुस्त करने में बी एल ओ के साथ सहयोग कर निष्पक्षता के साथ काम करने का आह्वान किया कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राय सिंह राशन डीलर उपदेश गुप्ता गंगा शरण प्रमोद कुमार पदावित दिनेश कुमार टाउन स्कूल में बी एल ओ मनोज जोशी बिंदिया शर्मा पुष्पेंद्र कुमार शादाब अली तथा बेसिक शिक्षा की ओर से भूपेंद्र सिंह तथा भाजपा नेता दिनेश शिवा तथा कांग्रेस जिला महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव मतदाता जागरूकता चौपाल में शामिल रहे।
