बुलंदशहर : में व्यापारी सुरक्षा फॉर्म के प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त के लक्ष्मी नगर आवास पर सदर विधायक प्रदीप चौधरी का आगमन हुआ ।व्यापारी सुरक्षा फोरम कोर कमेटी के बैठक चल रही थी बैठक में आकर सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न , शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । बैठक में ज्यादातर नगर पालिका और पुलिस से संबंधित शिकायत की गई, हरीश मित्तल ने कहा नगर पालिका के सफाई कर्मचारी नाले साफ करके उनके ऊपर पड़ी पटियों को तो हटा देते हैं लेकिन उन्हें दोबारा रखने कोई नहीं आता । शिवनारायण बंसल एवं वैभव गुप्ता ने कहा की अंसारी रोड की सड़क अभी हाल में ही बनी है वह उखड़नी शुरू हो गई है तथा अंसारी रोड चौराहे पर 2 महीने से अंडरग्राउंड जल सप्लाई का पाइप टूट गया है जिससे चौराहा अंसारी रोड पर पानी भरा रहता है कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई करने वाला नहीं है, प्रियतम प्रेम ने कहा कि चौराहा अंसारी रोड से माता मंदिर तक जेल के पीछे दर्जनों खोके पड़ गए हैं जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है उन्हें भी तत्काल हटाया जाए, प्रेम माहेश्वरी ने भूड़ की नालों की स्थिति बताई तथा कहा कि यहां सालों साल नालों को साफ करने वाला कोई नहीं आता नालों में मलवा अटा पड़ा है कुछ व्यापारियों की पुलिस की भी शिकायतें थी । विधायक सदर ने शिकायतों को संज्ञान में लेकर तत्काल EO नगर पालिका को निर्देश दिए व व्यापारियों की शिकायतों से अवगत कराया तथा उनके शीघ्र समाधान के लिए कहा एवं सीओ सिटी श्री रिजुल से भी टेलीफोन करके व्यापारी की समस्या का समाधान करायें । बैठक की अध्यक्षता अनिल देशभक्त तथा संचालन जिला अध्यक्ष रविंद्र गोयल ने किया बैठक में अशोक मित्तल अनुज अग्रवाल पवन मित्तल सर्वेश कुमार गुप्ता, राजकुमार वर्मा, गौरव जिंदल मनोज कुमार सिंह पवन गोयल नरेश वर्मा प्रियम प्रेम ग्रीस कंशल सुयश देशभक्त यश गुप्ता आदि टार्जन व्यापारी उपस्थित रहे।
व्यापारी सुरक्षा फॉर्म प्रदेश महामंत्री के आवास पर सदर विधायक ने पहुंचकर व्यापारियों की समस्या का किया समाधान प्रदीप चौधरी
