बुलंदशहर : में नहर स्थित कार्शनीय कलाप आश्रम पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया पितृ पक्छ पर्व पर श्रीं मद भगवत कथा का आयोजन किया कथा के प्रथम भव्य कलश का आयोजन किया गया जो की आश्रम से शुरू होकर भृमण करते हुए आश्रम पर संम्पन्न हुई मथुरा से पधारे स्वामी विश्व चैतन्य महाराज जी ने कहा की श्रीं मद भगवत भगवान का ही स्वरूप है जो भी भक्त इस कथा का सुनता है उस पर भगवान की कृपा अवश्य बरसती है इस भव्य कलश यात्रा में दया स्वरूप कीर्तन मंडल के सुंदरो भजनो पर भक्त झूमने को मजबूर हो गए बलदेव बाधवा मधु बाधवा गोपाल गौतम उमेश चन्द शर्मा अतुल मित्तल रवि कुमार आर पी महेशवरी कीमती लाल कुलदीप सूरी सहित अनेक भक्त मौजूद रहे

Spread the love