बुलंदशहर : आज अलका मोटल रेस्टोरेंट पर पीएसआई इंडिया के सहयोग से बुलंदशहर के दवा व्यापारियों स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग औषधि निरीक्षक के साथ एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बुलंदशहर के सीएमओ डॉ विनय कुमार सिंह औषधि निरीक्षक अनिल आनंद, वशिष्ठ अतिथि बुलंदशहर केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव गर्ग व महासचिव नीरज अग्रवाल वह अधिकारीगण रहे।
कार्यशाला में पीएस आई इंडिया के कार्यशाला को संबंध करते हुए औषधि निरीक्षक अनिल आनंद ने अपने विचार रखते हुए बताया की परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का जो ग्राहक दवा व्यापारियों से खरीदते हैं उनका डाटा उपलब्ध होना जनहित में बहुत आवश्यक है हम सभी तक यह डाटा मिल पाए जिससे हम अपने अभियान को और भी अधिक गति दे पाए आप सभी दवा व्यापारियों से यह आग्रह व निवेदन करते हैं कि आप अपने महीने की परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का डाटा हमसे शेयर करें ताकि जनहित में अच्छा कार्य हो सके ।
अध्यक्ष गौरव गर्ग व महासचिव नीरज अग्रवाल ने अपने विचार रखते हुए बताया दवा व्यापारियों भी सहयोग करेगे जिस प्रकार जनसंख्या वृद्धि पूरे विश्व के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है और उसको रोकने का सबसे बड़ा उपाय परिवार नियोजन ही है इसलिए हम सभी दवा व्यापारी आपका पूर्ण सहयोग करेंगे और जितना हम पर हो पाएगा उतना हम आपको डाटा उपलब्ध कराएंगे जिससे सही दिशा में कार्य हो सके इस उपलक्ष में परिवार नियोजन के संबंध में संबंधित अधिकारियों ने अपने आंकड़े देते हुए बताया किस तरह से पूरे देश भर में इसकी मुहिम चलाई जा रही है ।
सीएमओ डॉक्टर विनय कुमार बताया कि आप सभी दवा व्यापारियों से हम भविष्य में भी जनहित के लिए चलाए जा रहे अभियान में कार्यों में सहयोग का निवेदन करते हैं चाहे वह रक्तदान हो या टीवी जैसी गंभीर बीमारी मौसमी संक्रमण संबंधित रोग हूं जिसमें सही जानकारी सही इलाज ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है जिसका जितना भी ज्यादा प्रचार प्रचार किया जाए उतना कम है।
संगठन मंत्री अभिनव वर्मा ने बताया बुलंदशहर केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन (बीसीडीए) हमेशा से ही व्यापार के साथ-साथ जनहित के लिए कार्य करती रही है क्योंकि हमारा व्यापार स्वास्थ्य से संबंधित है इसलिए हम हर संभव यही प्रयास करते हैं कि जनहित में अच्छे कार्य होते रहे चाहे वह कोरोना महामारी का समय हो हम सभी ने अपनी दुकान खोलकर उचित दरों पर दवा उपलब्ध कराई और हमारी संस्था स्वतंत्रता दिवस में गणतंत्र दिवस पर पूरे जिले भर में रक्तदान शिवर का आयोजन करती है जिसमें काफी संख्या में हमारे दवा व्यापारी रक्तदान करते हैं कोरोना के समय फ्री मास्क वितरण भोजन वितरण जैसे कार्य करते रही है सरकार को जब भी जरूरत पड़ी तभी हम सब लोगों ने हर मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है । हमारा संगठन हमेशा एकजुट होकर जनहित के लिए कार्य करता रहा है और आगे भी आपके जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी हम आपका हमेशा सहयोग करेंगे।
कार्यशाला में मुख्य रूप से बुलंदशहर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन से अध्यक्ष गौरव गर्ग महासचिव नीरज अग्रवाल उपाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल सहसचिव आनंद अग्रवाल संगठन मंत्री अभिनव वर्मा, संरक्षक नलिन अग्रवाल , चेयरमैन देवेश त्यागी, जेपी भारद्वाज ,पंकज गुप्ता निखिल अग्रवाल ,हिरदेश अग्रवाल ,मुजम्मिल खान ,राजीव कुमार डेविड ,लोकेश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, तंजीम खान ,पीएस आई इंडिया से विशाल सक्सेना, वीरेंद्र कुमार वर्मा ,आतिफ अली, किरण पाल आदि प्रमुख रूप से रहे।
программа телепередач на 17