औरंगाबाद : बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पर विशेष मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ए सी एम ओ डा हरेंद्र बंसल ने फीता काट कर किया। अस्पताल अधीक्षक डॉ हरेंद्र सिंह ने ए सी एम ओ हरेंद्र बंसल और जिला मुख्यालय से आई टीम का माल्यार्पण कर बुके भेंट कर स्वागत किया। डा हरेंद्र बंसल ने मानसिक विकलांगता, मानसिक बीमारियों, उनके लक्षण और निदान हेतु उपाय तथा बचाव उपायों पर प्रकाश डाला।
जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई के सुनील कुमार, विकास कुमार तथा संतोष कुमार यादव ने उपचार किया। इस अवसर कुल 165मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। तीन को मानसिक विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।
इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉ प्रेरणा पीयुष, डॉ तहसीन रज़ा, डॉ निखत डॉ विनीत भारद्वाज ,मनोज हिमांशु, नरेंद्र रावत, बी पी एम जावेद सर्विष्ठा देवी, कुलदीप आदि मौजूद रहे।