अपना शहर

रामलीला मंचन के दौरान कुंभकरण और राम के युद्ध में कुंभकरण मारे गए

बुलंदशहर : सदर तहसील क्षेत्र के गांव नैथला हसनपुर में चल रही रामलीला मंचन के दौरान बुधवार को भगवान लक्ष्मण शक्ति लगने के बाद हनुमान जी संजीवनी बूटी पर्वत लेकर आते समय भरत ने किया तीर से हनुमान जी को घायल कर दिया। हनुमान जी की घायल की लीला की गई उसके बाद वहीं हनुमान जी पर्वत लेकर भगवान राम के पास संजीवनी बूटी लेकर पहुंचे जहां घायल लक्ष्मण को ठीक करने की लीला की गई। वहीं रावण के दरबार में सोते हुए कुंभकरण को जगाकर उठाया गया। कुंभकरण विभीषण का संवाद हुआ। उसके पश्चात कुंभकरण द्वारा राम के साथ युद्ध में राम ने कुंभकरण को मार गिराया। साथ ही युद्ध के लिए रावण ने नारायण तत को भी युद्ध में भेजा। जिसमें युद्ध के दौरान वह भी राम ने मार गिराया उधर इस मामले में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कुमार शर्मा ने जानकारी देते बताया शुक्रवार को रामलीला मंचन मेघनाथ राम का युद्ध रावण और राम का युद्ध होगा और रावण मारा जायेगा। वहीं प्रोग्राम वनवास से अयोध्या लौटेंगे भगवान राम का होगा राजतिलक होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *