बुलंदशहर : में शुक्रवार को संविलियन विद्यालय रोरा विकास क्षेत्र अनूपशहर के अध्यापक व अध्यापिकायों ने छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग जागरूकता रैली गांव में निकली जिसका शुभारंभ मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने विद्यालय की इंचार्ज अध्यापिका श्रीमती राजेश्वरी देवी व ग्राम प्रधान रायसिंह के साथ शुभारंभ किया किया छात्र-छात्राओं ने इस स्लोगन लिखे बैनरों के साथ घर-घर विद्या दीप चलाओ अपने बच्चे सभी पढ़ाओ आदि नारे बोलते हुए गांव के गलियों व तिराए चौराहे पर बच्चों का नामांकन करने हेतु व संचारी रोग से बचाव हेतु सभी स्थानीय नागरिकों को जागृत करते हुए विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार,मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव,ग्राम प्रधान राय सिंह ने सभी 6 वर्ष तक के बच्चों का नामांकन गांव की संविलियन विद्यालय में कराकर सभी को शिक्षा से जोड़कर अपने जीवन में तरक्की के साथ-साथ समाज सुधार की ओर आकर्षित होने का आह्वान करते हुए अपने आसपास जमा होने वाली गंदगी व पानी की स्वच्छता के साथ-साथ अपने आसपास आप सब साफ सफाई रखकर गांव को रोगों से मुक्त कर स्वस्थ तन में ही स्वस्थ होना करने की बात कह कर विद्यालय को विकास क्षेत्र व जनपद स्तर पर प्रथम लाने में अपना सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया स्कूल चलो रैली में क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाह,सहायक अध्यापक प्रीतम सिंह, प्रमोद कुमार, इंचार्ज अध्यापिका मिथिलेश कुमारी, राजेश्वरी देवी आदि लोग सम्मिलित रहे
स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग जागरूकता रैली का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने विद्यालय की इंचार्ज अध्यापिका राजेश्वरी देवी ग्राम प्रधान राय सिंह के साथ शुभारंभ किया
