औरंगाबाद : बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल कस्बे के अति प्राचीन संकीर्तन मंडल श्री श्याम संकीर्तन मंडल की वर्षगांठ धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ नागेश्वर मंदिर स्थित ठाकुरद्वारा में हवन करके किया गया। मंदिर के महंत आचार्य कुलदीप शास्त्री एवं अविनाश द्विवेदी ने पूजा अर्चना करते हुए हवन संपन्न कराया। मंडल के सदस्यों एवं गणमान्य लोगों ने हवन में आहुतियां दीं और विधि-विधान के साथ पूर्ण आहुति दी।
तत्पश्चात मंडल के सदस्यों ने गणेश वंदना सरस्वती वंदना गुरु वंदना करते हुए संकीर्तन प्रारंभ किया। गंगा सरन सैनी ने तुम रूठे रहो मोहन हम तुम्हें मना लेंगे भक्ति गीत के माध्यम से ठाकुर जी को खूब रिझाया।
राजीव गुप्ता ने मोहन से दिल क्यों लगाया है ये मैं जानू या वो जाने गीत से भक्ति रस की जमकर बरसात की।
कार्यक्रम के दौरान प्रमोद कुमार उर्फ कल्लू जी , महेश सिंघल आदि ने भक्ति गीतों का अजब समां बांधा।
आरती भोग एवं प्रसाद वितरण के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर अर्जुन सर्राफ, मुकेश सिंघल, राजीव गुप्ता, महेश सिंघल, गंगा सरन सैनी, प्रमोद कुमार, सतीश कुमार, सुरेन्द्र कुमार,सुरेश चंद्र, देवेन्द्र कुमार, राजेन्द्र पंसारी, बनवारी लाल शर्मा, आनंद कुमार, विपुल अग्रवाल, चंद्र प्रकाश आदि मौजूद रहे ।