बुलंदशहर : आज कृष्णा नगर उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा ललित किराना स्टोर पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें गत वर्षो की तरह दीपावली के पावन पर्व पर तीन दिवसीय लाइट कृष्णा नगर के व्यापारियों के सहयोग से बाजारको सजाने का प्रस्ताव पास हुआ और सभी से अनुरोध किया गया कि अपने फर्म केछोटे-छोटे फ्लेक्स लगवा कर बाजार में होने वाली सजावट में सहयोग करें
(उचित दाम मधुर व्यवहार) दैनिक जीवन में प्रयोग आने वाली सभी वस्तुएं जैसे की किराना,बेडशीट, रेडीमेड, सोना चांदी का सामान ,कॉस्मेटिक का सामान, साड़ी स्टील के बर्तन, मूर्तियां, कैलेंडर, लाइट, एवं विभिन्न प्रकार की वस्तुओं के लिए सभी नगर वासियों केआगमन की प्रतीक्षा में समस्त कृष्णा नगर उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारी आपका हार्दिक अभिनंदन करते हैं
अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सभासद शरदअग्रवाल, पूर्व सभासद तुषार गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, तरूण विनय, चेतन अग्रवाल, सतीश शर्मा, आशीष गर्ग, नितिन अग्रवाल, दलबीर सिंह छाबरा, हरिओम शर्मा, नीरज गुप्ता, आशीष अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, मोनू शर्मा,अमित फौजी, मोहित गोयल, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे