बुलंदशहर : के सदर तहसील नैथला हसनपुर गांव में चल रही रामलीला मंचन के दौरान रावण हनुमान का हुआ संवाद हनुमान जी ने कालनेमि को युद्ध के दौरान मार गिराया मेघनाथ ने हनुमान जी को ब्रह्मास्त्र तीर मार कर बंधक बनाकर लंका में पहुंचे हनुमान जी और रावण के संवाद के बाद हनुमान जी ने लंका का दहन किया। सीता माता से आज्ञा लेकर श्री राम लक्ष्मण जी के पास वापस आये। भगवान राम ने समुद्र के किनारे कराई पूजा अर्चना समुद्र पर पुल बनाने की हनुमान जी अंगद नल नील द्वारा पुल बनवाया गया। उधर रावण ने विभीषण को लंका से निकला भगवान राम से विभीषण की हुई मुलाकात । भगवान राम ने कराया विभीषण का राज अभिषेक की लीला का मंचन किया गया ।
उधर इस मामले में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार रामलीला शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है जो गांव के लोग हैं वही रामलीला में बढ़ चढ़कर राम लक्ष्मण सीता भरत शत्रुघ्न ब्राह्मण विभीषण कुंभकरण मेघनाथ हनुमान ऋषि मुनि वानरों की लीला कर रहे हैं बुधवार को रामलीला मंचन में लक्ष्मण को लगेगी शक्ति कुंभकरण का वध राम कुंभकरण का युद्ध की लीला की जाएगी । इस अवसर पर गांव के लोग और आसपास के गांव के लोगों ने बढ़कर रामलीला में भाग लिया।