अपना शहर

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने भारतरत्न, लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी ” की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर, राष्ट्रीय एकता दिवस” की शपथ दिलाई गई

बुलन्दशहर : 31.10.2023/ आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा भारतरत्न, लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर भारतरत्न, लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी ” की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर, राष्ट्रीय एकता दिवस” की शपथ दिलाई गई।

मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूँगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूँगा । मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री विवेक कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्रीमती प्रियंका सिंह तथा सिटी मजिस्ट्रेट श्री सत्य प्रकाश सिंह सहित समस्त कलेक्ट्रेट के अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

One Reply to “कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने भारतरत्न, लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी ” की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर, राष्ट्रीय एकता दिवस” की शपथ दिलाई गई

  1. This is the right site for anyone who would like to find out
    about this topic. You know a whole lot its almost tough to argue with
    you (not that I personally will need to…HaHa). You certainly put
    a fresh spin on a topic that has been written about for ages.
    Excellent stuff, just great!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *