बुलन्दशहर : आज दिनांक 31.10.2023 को जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार द्वारा क्षेत्राधिकारी अनूपशहर के नव निर्मित कार्यालय का विधि विधान से पूजा करते हुए फीता काटकर उद्धघाटन किया। इसके उपरांत कोतवाली अनूपशहर के अंतर्गत तहसील परिसर में बनाई गई कस्बा पुलिस चौकी एवं ग्राम रूपवास में बनाई गई पुलिस चौकी तथा थाना अहार क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी गंगा घाट का भी फीता काटकर उद्धघाटन किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री बजरंग बली चौरसिया, उप जिलाधिकारी अनूपशहर श्री नवीन कुमार, क्षेत्राधिकारी अनूपशहर श्रीमती अन्विता उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर सहित अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
