अपना शहर

स्कूली बच्चों ने किया जूलाजिकल पार्क का भृमणदिल्ली स्थित प्राणी उद्यान में पशु-पक्षियों का किया दीदार

औरंगाबाद : बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल एन पी एस पब्लिक स्कूल के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण टूर पर दिल्ली ले जाया गया। बच्चों ने दिल्ली में जूलाजिकल पार्क की सैर की और विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों को नजदीक से देखा और साथ गये शिक्षक शिक्षिकाओं से उनके बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की।

यात्रा पर गए छात्र छात्राओं ने प्रकृति की गोद में पक्षियों की चहकती मधुर आवाज का भरपूर लुत्फ़ उठाया। बच्चों ने इस यात्रा को बेहद सफल और यादगार बताया।

स्कूल प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण यात्राओं से बच्चों को जहां बाहरी दुनिया से रूबरू होने का अवसर मिलता है वहीं उनके ज्ञान और समझ में भी वृद्धि होती है। टूर का नेतृत्व प्रधानाचार्य डा शरद कुमार सिंह ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *