रामघाट : (बुलंदशहर) रामघाट थाने में एच एम के पद पर तैनात पप्पू सिंह को थाना प्रभारी ने दरोगा के लगाये बैच।
आपको बता दें रामघाट थाने में एच एम के पद पर तैनात हैं जो 1990 में भर्ती हुए थे इनका हेड कांस्टेबल से एस आई पद के लिए प्रमोशन हुआ है इनके कंधों पर एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देशानुसार रामघाट थाना प्रभारी बौबेस ने पप्पू सिंह के कंधों पर 2 स्टार लगाएं हैं इस खुशी में मिष्ठान वितरण किया गया इस मौके पर थाने में तैनात शीलेंद्र गौतम व मुनेंद्र परिहार कांस्टेबल ऋषिकांत गौतम सचिन खिलेंद्र पंकज कुमार गौरव कुमार महिला हेंड कांस्टेबल प्रेमवती शर्मा सीमा पलक यादव आदि स्टाफ ने खुशी जाहिर है।
