बुलन्दशहर : आज दिनांक 30.10.2023 को सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर अनुकृति शर्मा द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस कार्यालय में स्थित महिला सैल में लगी सैनेटरी नैपकिन पैड वेडिंग मशीन का बटन दबाकर शुभ आरम्भ किया गया। इस मशीन में करीब 100 सैनेटरी पैड आएंगे तथा महिलाएं मशीन का बटन दबाकर निशुल्क सैनेटरी पैड ले सकती है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध डा0 राकेश कुमार मिश्र व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
