शिकारपुर : नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयदशमी पर्व के उपलक्ष्य में डीएपी इण्टर कॉलेज में शस्म पूजन एवं पथ संचलन कार्यक्रम हुआ जिसकी अध्यक्षता श्रीराम गंगाराम विघाभारती क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य ने की तथा मुख्य वक्ता क्ष्री सरवचन, प्रमुख रहे कार्यक्रम में नगर शिकारपुर व खण्ड के संघ स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में काफी संख्या में उपस्थित रहे मुख्य वक्ता ने विजयदशमी पर्व एवं वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में भगवान राम द्वारा प्रदर्शित जीवन मूल्यों एवं उनके आदर्श चरित्र पर प्रकाश डालते हुए स्वयं सेवकों को कहा कि समाज में उच्च आदर्शों की स्थापना एवं हिन्दू समाज में उच्च आदर्शों की स्थापना एवं हिन्दू समाज के उत्थान हेतु ही संघ की स्थापना सन् 1925 में संघ संस्थापक डा. हेडगेवार ने की थी पथ संचलन मुख्य बाजार में होते हुए डीएपी इण्टर कॉलेज पर सम्पन्न हुआ पथ संचलन पर जगह-जगह पुष्प वर्षा हुई कार्यक्रम में विघा मन्दिर के छात्रों द्वारा घोष बजाया गया जिसके साथ सभी स्वयंसेवकों द्वारा नगर में पथ संचलन किया गया कार्यक्रम में मनीष जैन, ऋषभ जैन, अशोक मित्तल, राजीव शर्मा, राजेश शर्मा, योगेश कुमार, सुनील कुमार, अनिल कुमार, लक्ष्मीनारायण, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे वहीं शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार त्रिपाठी, इंस्पेक्टर कामेश कुमार, कस्बा इंचार्ज वीरपाल सिंह, सहित पुलिस रहीं ।
