जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में रविन्द्र नाट्यशाला में “स्वतंत्रता संग्राम सेनानी-लोकतंत्र सेनानी – शिक्षक- राज्य कर्मचारी सम्मेलन” का आयोजन किया गया। सम्मेलन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महावीर सिंह, मदनलाल शर्मा को पूर्व आई०ए०एस० श्री देवदत्त ने माल्यार्पण कर, शाल उडाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व श्री देवदत्त, स्वतंत्रता सेनानी महावीर सिंह, मदनलाल शर्मा, लोकतंत्र सेनानी कल्याण परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री रमेश सिंह राघव, संयोजक पी0के0 शर्मा एवं के0पी0 सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया।आर्य कन्या इण्टर कालिज की छात्राओं ने माँ सरस्वती की वंदना की एवं राजकीय गर्ल्स इण्टर कालिज की छात्राओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओ नाटिका एवं स्वागतगान प्रस्तुत किया। सम्मेलन की अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी महावीर सिंह ने की एवं संचालन ऐ०के०पी० डिग्री कालिज खुर्जा की एसोसियेट प्रोफेसर डा० गीता सिंह ने किया।पूर्व आई०ए०एस० अधिकारी एवं जनपद बुलन्दशहर के जिलाधिकारी रहे श्री देवदत्त ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान से देश को आजादी मिली एवं लोकतंत्र सेनानियों ने 1975 में संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जेलो की यातनाएं काटी। हर भारतवासी को इन नायकों से प्रेरणा लेकर देश की उन्नति में सहयोग देना चाहिए।सम्मेलन के संयोजक पी0के0 शर्मा ने 1985 से वर्तमान तक के “स्वतंत्रता संग्राम सेनानी – लोकतंत्र सेनानी – शिक्षक- राज्य कर्मचारी सम्मेलन” कर्मचारी शिक्षक सम्मेलनों के इतिहास पर प्रकाश डाला। श्री देवदत्त ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों एवं उनके परिजनों को स्मृति चिन्ह, शाल उडाकर सम्मानित किया ।जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० लक्ष्मीकांत पाण्डे ने यू०पी० बोर्ड के इण्टरमीडिएट एवं हाईस्कूल के जनपद के गत वर्ष के 20 टापर विद्यार्थियों एवं जनपद में सबसे ज्यादा नामांकन करने वाले 55 विद्यालयों के शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।सम्मेलन में संयोजक पी0के0 शर्मा एवं के0पी0 सिंह, शिक्षक नेता सुशील कुमार शर्मा, देवेन्द्र कुमार शर्मा, संजीव भारद्वाज, बाबू सिंह, मवासी सिंह, रनजीत सिंह, पंकज गुप्ता, सत्यकुमार शर्मा, रविन्द्र सिंह, प्रमोद सक्सेना, जितेश शर्मा, प्रकाश शर्मा, निर्भय शर्मा, राजपाल सिंह ने सहयोग प्रदान किया।अनीता त्यागी, तेजpyaapikes (पी0के0 शर्मा) संयोजक मो0-9639682218
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी-लोकतंत्र सेनानी – शिक्षक- राज्य कर्मचारी सम्मेलन” का आयोजन किया गया
