औरंगाबाद : बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल थाना पुलिस को खास मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बालका में सट्टेबाजी का अवैध कारोबार धड़ल्ले से खुलेआम चल रहा है। मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक अभयेंद्र कुमार गंगवार ने हमराह संदीप तौमर को साथ ले गांव पहुंच कर अंबेडकर चौक के पास देखा तो एक युवक आवाज लगा रहा था एक लगाओ अस्सी पाओ। कुछ लोग सट्टा माफिया को पैसे देकर नंबर लिखा रहे थे।
पुलिस ने छापा मारकर सट्टा माफिया को बंदी बना लिया और सट्टेबाजी की कापी,नकद 410 रुपए बरामद कर लिए।
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि बंदी बनाये गये अभियुक्त पुनीत पुत्र राजू फौजी का धारा 13के अंतर्गत चालान कर जेल भेज दिया गया है।
Howdy! purchase tadalafil excellent web page.
fqm