जहांगीराबाद : नगर के श्रीजी फार्म हाउस में महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव समिति द्वारा हर्षोल्लास के साथ बनाया महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव
कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित आदरणीय श्री त्रिलोक चंद अग्रवाल, आदरणीय किशन लाल (पूर्व उप चैयरमेन), आदरणीय राजेश गर्ग (पंसारी वाले) ने किया!
बाहर से आये कलाकारों द्वारा नृत्य प्रदर्शन कर और जादूगर ने अपना जादू दिखाकर लोगों को उत्साहित किया
महाराजा अग्रसेन कमेटी द्वारा कार्यक्रम में आये अतिथि माननीय विधायक संजय शर्मा,और चैयरमेन किशनपाल लोघी,व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश महामंत्री आदरणीय श्री अनिल देशभक्त, व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिला अध्यक्ष आदरणीय रविन्द्र गोयल,भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय सुनील रामा,प्रधानाचार्य सी.पी. अग्रवाल, कोतवाली प्रभारी प्रेमचदं शर्मा,और सभी अतिथियो को पगड़ी उडाकर,पटका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया पुलिस प्रशासन का कार्यक्रम में पूरा सहयोग रहा।
इस मौके पर विजय बंसल, राजकुमार अग्रवाल(डिश वाले), विवेक गोयल, विष्णु ठेकेदार, राजकुमार गोयल,सुघीर गोयल, विजय गुप्ता जी,नीरज पहाड़ी, सभासद मनमोहन अग्रवाल, शशांक सिंघल, नवीन बंसल, टूककी मल गोयल, राजेश गर्ग, विष्णु बाबा, रोहित पहाड़ी, सूर्य प्रकाश बंसल, दीपक गुप्ता, अंशुल गर्ग,अश्विनी गर्ग, विजय बंसल, निकुंज बंसल, मुक्की सिंघल, आलोक गोयल, सुनील गोयल, मोनू गोयल, और अग्रवाल समाज बघुं आदि उपस्थित रहे।
Ridiculius sfory there. What occurredd after? Goood luck!