बुलंदशहर : के ग्राम नैथला हसनपुर में चल रही रामलीला में शूर्पणखा की नाक कान काटे खरदूषण का युद्ध हुआ हुआ वाद सीता जी का हरण की लीला का हुआ मंचन।
ग्राम नैथला हसनपुर में चल रही रामलीला मंचन में शुक्रवार को मंचन के दौरान भगवान श्री राम पंचवटी पहुंचे कुटिया का किया गया निर्माण ऋषि मुनियों से हुई मुलाकात मंचन के दौरान शूर्पणखा की लक्ष्मण द्वारा नाक कान काटे गए खरदूषण से भगवान श्री राम का हुआ युद्ध शूर्पणखा का और रावण का संवाद सीता हरण जामवंत और सुग्रीव का की लीलाओं का वर्णन किया गया उधर इस मामले में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया की रामलीला मंचन के दौरान अनेक लीलाएं की गई हैं और यह लीला रावण दहन तक चलेंगे जिसमें आसपास के गांव के लोग भी बढ़ चलकर हिस्सा ले रहे हैं सभी पाठ गांव के युवा बच्चे नौजवान और बुजुर्ग रामलीला मंचन में भाग लेकर कर रहे हैं