बुलंदशहर : आज हरिनाम संकीर्तन सेवा समिति (रजि.) के पदाधिकारियों एवं समस्त सनातन धर्म प्रेमियों की एक सामुहिक बैठक शीतल गंज में स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर, बुलन्दशहर में सम्पन्न हुई जिसमें तिरुपति में स्थित श्री वेंकटेश्वर मन्दिर के प्रसादम् में गाय की चर्बी व मछली के तेल की मिलावट की जानकारी मिलने पर सभी ने बडा आक्रोश जताया व कडी भर्त्सना की। बैठक में सम्मिलित सभी सनातनी व हिन्दू संगठनों ने एकमत में कहा कि इस मिलावट में सलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे कि इस प्रकार का कृत्य दोबारा न हो। इसमें शामिल गुनहगारों ने करोडों वैष्णव हिन्दुओं की भावना के साथ खिलवाड किया है जो कि क्षमा योग्य नहीं है। इस प्रकरण की जांच सी.बी.आई. से करायही जानी चाहिए जिससे इसमें शामिल कोई भी गुनहगार अछूता न रहे एवं इस घिनौने कृत्य के पीछे की मंशा भी सभी के सामने आ जाये।महामहीम से अनुरोध है कि भारत देश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी भविष्य में ऐसा न होने पाए ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए, जो तभी संभव है जब इस कृत्य को करने वाले सभी दोषियों को सख्त सजा से दंडित किया जाये।

Spread the love