बुलंदशहर : के गांव नैथला हसनपुर में चल रही रामलीला के दौरान राम को हुआ 14 बरस का बनवास निषाद राज से हुई मुलाकात दशरथ कैकई का हुआ संवाद।
बुलंदशहर के नैथला हसनपुर मैं चल रही रामलीला ग्राउंड में रामलीला में बुधवार को भगवान श्री राम को दिया गया 14 बरस का बनवास लक्ष्मण सीता का माता के साथ हुआ संवाद वनवास के दौरान भगवान श्री राम और निषाद राज से हुई मुलाकात। केवट ने लगाई भगवान की नैया पार कराई गंगा पार केके और दशरथ का हुआ। संवाद दशरथ अपने बेटे राम के वियोग में हुए त्यागी प्राण भरत शत्रुघ्न को नाना के यहां से अयोध्या बुलाया गया रामलीला का किया गया मंचन। उधर इस मामले में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने बताया कि गांव में रामलीला करने का उद्देश्य केवल गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे सुख शांति रहे साथी भगवान राम के पथ चरणों में लोग चले इस से रामलीला देखने और उसे ग्रहण करने से ही मनुष्य का कल्याण होता है। रामलीला मंचन देखने के लिए। आसपास के क्षेत्र के लोग गांव में पहुंचे रामलीला मां चैन में भाग लिया पुलिस प्रशासन भी रहा रामलीला में तैनात।