डिबाई : रावण की पटपरी में लगने वाले दशहरा मेलें में रावण दहन के समय भारी संख्या में भीड़ होने के कारण अपने परिवार से एक लड़की जिसकी उम्र लगभग 9 वर्ष है जो अपनी पहचान नहीं बता पा रहीं थीं जिसें चौकी इंचार्ज दौलतपुर उम्मेद अली ने अपनी टीम को लगाकर बिछड़ी बच्ची को परिवार वालों को सौंप दिया। चौकी इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि दिपती पुत्री ब्रहमपाल निवासी नयाबास को बुलाकर बच्ची को सौंप दिया। परिजन अपनी लड़की को पाकर खुशी का इजहार किया और पुलिस के कार्य की सराहना की।
