शिकारपुर : नगर में कुश शर्मा ने विजयदशमी के पावन पर्व पर चामुंडा मन्दिर पर आयोजित दशमी काली शोभायात्रा कार्यक्रम के चलते मां काली की पूजा अर्चना की और शुभारम्भ किया तथा समस्त भक्तजनों की उन्नति की प्रार्थना की शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा, की निधि द्वारा लगभग दो लाख रुपए से वार्ड नम्बर दस में चामुण्डा मन्दिर के मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य का शुभारम्भ भी किया इस अवसर पर लोकसभा बुलन्दशहर के सांसद भोला सिंह, मौजूद रहे ।
