बुलंदशहर : आज गंगानगर मे तीसरे वर्ष दशहरा मेला आयोजित किया गया गंगानगर आवासीय कालोनी के अध्यक्ष अंकित चौधरी और महामन्त्री प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व मे जिस मे मुख्य अतिथि डाक्टर अंकुर लाठर उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण S.P सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ,ए डीम एस पी क्राइम राकेश कुमार मिश्रा नायब तहसीलदार रहे सभी ने मिलकर रावण दहन किया और दो महाकाली की शोभायात्रा राधा कृष्ण की झांकी एक नन्हे बच्चो भोले प्रणब चौधरी पर्वती गोरी की बहुत सुंदर झांकी अनेको कार्य क्रम किये गये गंगानगर की सभी जनता उपस्थित रही अंकित चौधरी और प्रदीप गुप्ता राजीव यादव गुलवीर फोजी सुनील ठेकेदार ने सब सहयोगी को धन्यवाद किया सभी मुख्य अतिथियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
