औरंगाबाद : बुलंदशहर अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में चल रहे तीन दिवसीय रोवर रेंजर शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ कषि संकाय के डीन प्रो हरेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण करके किया। अपने संबोधन में उन्होने प्रतिभागियों से शिविर का भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया। रोवर लीडर डा मनीष मिश्रा ने स्कार्फ पहना कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।मुख्य प्रशिक्षक पवन कुमार राठी ने कैंप की महत्ता पर प्रकाश डाला।रोवर रैंजर, स्काउट गाइड कब बुलबुल की श्रेणी, उद्देश्य बताये। इनके सामाजिक योगदान को बताया। स्वागत ताली सैल्यूट ताली की विधि,समय तथा प्रकार समझाये। टोली बनाकर कार्य बताये। विभिन्न प्रकार के ज्ञानेंद्रियों की सक्रियता खेल, गीत, हास्य कला स्काउट, प्रार्थना, स्काउट नियम स्काउट प्रतिज्ञा प्राथमिक चिकित्सा, झंडा गीत राष्ट्रीय गीत और राष्टृगान सिखाया। खेल हुए और हास्य कला का प्रदर्शन किया गया। रेंजर लीडर प्रोफेसर निशा चौधरी एवं डॉ मनीष मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
रोवर रेंजर शिविर का दूसरा दिन विभिन्न गतिविधियां संपन्न
