बुलंदशहर : जनपद में एंबुलेंस के ईएमटी और पायलट को मिठाई खिलाकर विजयदशमी का त्योहार बधाई हरसूलिंस के साथ मनाया गया है। जनपद के एंबुलेंस प्रोग्राम मैनेजर ने ईएमटी और पायलट को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।
बुलंदशहर के पुराना जिला महिला अस्पताल स्थित एंबुलेंस जिला प्रोग्राम मैनेजर के कार्यालय में एंबुलेंस ईएमटी और पायलट को मिठाई खिलाकर विजयदशमी का त्योहार मनाया गया है। जहां करीब एक दर्शन से अधिक एंबुलेंस ईएमटी और पायलट को जिला प्रोग्राम मैनेजर योगेंद्र कुमार ने मिठाई खिलाई है। उसी दौरान जिला प्रोग्राम मैनेजर योगेंद्र कुमार ने एंबुलेंस ईएमटी और पायलट को आवश्यक निर्देश दिए हैं। योगेंद्र कुमार ने कहा जनपद में तैनात एंबुलेंस कर्मी मरीजों की सूचना पर समय से पहुंचकर मरीजों को तुरंत उपचार उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में दीपावली के त्योहार पर आने वाली सूचना को गंभीरता से लें। जनपद में 102-107 की 81 एंबुलेंस संचालित हैं, इस मौके पर गौरव, राजेश, संजय, सीपी, शैलेश, सुनील, असरफ अली, वीरपाल, विजेंद्र सिंह, नितिन, हरपाल मौर्य, सतेंद्र, दीपक, सोनू, हरीश चंद, राजेश, ज्ञान सिंह, बब्लू, राम वीर आदि मौजूद रहे।
