स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन कर उप जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा को सोपा

बुलंदशहर : सोमवार को कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम प्रधानों स्थानीय नागरिकों ने हाल ही में हुई वर्षा व नगर पालिका की लापरवाही से गंगा पुल अनूप शहर के निकट अनूपशहर आहार रोड 700 मी आबादी में बारिश की सप्ताह भर बाद भी जल भराव की निकासी को पर्याप्त व्यवस्था न करने तथा जल भराव कीचड़ की वजह से छात्र-छात्राओं व शिक्षकों व प्राचीन मंदिर आहार व मां अवंतिका देवी छोटी देवी अनूप शहर व दर्जन भर गांव को जाने वाले राहगीरों को ढाई से 3 फीट पानी व कीचड़ की वजह से हो रही भारी परेशानी व दुर्घटना व संक्रामक रोगों के फेलने के दृष्टिगत आक्रोशित लोगों व कांग्रेस नेताओ ने उप जिला अधिकारी अनूपशहर से मिलकर तथा उनके स्थलीय निरीक्षण के बाद भी नगर पालिका अनूपशहर द्वारा पर्याप्त व्यवस्था न करने के विरोध में जिला महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष प्रज्ञा गॉड के साथ ग्राम प्रधानों स्थानीय नागरिकों ने तहसील में एकत्रित होकर नगर पालिका हाय हाय नगर पालिका मुरादाबाद के नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन करते हुए उप जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा अनूपशहर को सोपा प्रदर्शन करने वालों में जिला सचिव रवींद्र प्रधान नगर अध्यक्ष सलाम खा रायसिंह प्रधान इंतजार अली प्रधान मानक चंद प्रधान जयवीर सिंह प्रधान सरवन कुमार प्रधान पति हेमंत शर्मा राजेंद्र शर्मा सोमवीर सिंह रिजवान कुरैशी यीशु शर्मा योगेश कुमार गुड्डू कुमार आसिफ खान आदि सहित दर्जनों लोग सम्मिलित रहे

Spread the love