बुलंदशहर : आज दिनांक 23-10-2023 को विधानसभा क्षेत्र के गाँव हिरनोटी में विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने विधायक निधि से इंटरलोॅकिग सडक का सोमवार को लोकार्पण किया।इस मौके पर विधायक लक्ष्मीराज सिंह जी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में निरंतर हो रहे विकास कार्यों को देख आज जनता भाजपा सरकार से बहुत खुश हैं।इस उद्घाटन समारोह में ग्रामवासियों का स्नेह और आशिर्वाद पाकर अभिभूत हूं। विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ूंगा साथ जन समस्याओं के निस्तारण के लिए भी हर समय लगे रहेंगे। लोकार्पण के अवसर पर रतन मास्टर अरुण प्रजापति फतेह सिंह सुरेन्द्र रघुराज जी सुरज पाल सिंह अंकित जादौन आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
