अपना शहर

जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने स्वयं मौके पर उपस्थित होकर क्रॉप कटिंग के लिए खेत में चिन्हित किये गये

बुलन्दशहर : दिनांक 13 अप्रैल 2023 आज तहसील बुलन्दशहर के अन्तर्गत गांव ग्राम मचकौली के किसान नरेन्द्र सिंह पुत्र खूब सिंह के खेत संख्या 190 में धान को फसल का 43.3 वर्ग मीटर का त्रिकोण बनाकर क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया गया। क्रॉप कटिंग के अवसर पर जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने स्वयं मौके पर उपस्थित होकर क्रॉप कटिंग के लिए खेत में चिन्हित किये गये रकबे के बारे में जानकारी हासिल की।

किसान से वार्ता करते हुए धान की फसल के लिए प्रयोग में लाये गए बीज खाद के बारे में तथा विगत वर्षों में हुई धान की पैदावार के बारे में जानकारी ली गई। धान की फसल की औसतन पैदावार का अनुमान लगाए जाने के लिए क्रॉप कटिंग की विधि को अपनाया जाता है। क्रॉप कटिंग हेतु चिन्हित किये गए क्षेत्रफल में धान की कटाई करायी गई जिसमे धान की फसल का 11 किलो 200 ग्राम उत्पादन हुआ। प्रति हैक्टेयर उत्पादन 25 कुंतल 76 किलोग्राम प्रति हैक्टेयर होना संभावित है |

इस मौके पर तहसीलदार सदर श्री मनोज रावत,जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया, लेखपाल एवं कृषि विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *