बुलंदशहर : खुर्जा नगर में मनिहार सिद्दीकी समाज की साजिद सिद्दीकी आवास पर मीटिंग का आयोजन हुआ , जिसकी सदारत शैली सिद्दीकी (हापुड़ ) ने की व निजामत अंजूम सिद्दीकी (मेरठ) ने की। चीफ गेस्ट हाजी खालिद सिद्दीकी व वसीम अहमद सिद्दीकी रहे ,जिसमें सिद्दीकी मनिहार समाज हो रही बुराइयों को लेकर चर्चा की जैसे अत्यधिक दहेज देना शादी में फ़िज़ूल खर्ची पर रोक लगाने का फैसला लिया जनपद बुलंदशहर के सभी कस्बों और गांव में सिद्दीकी की समाज के लोगों को चिन्हित कर डाटा तैयार किया गया समाज में जो लोग शिक्षा से वंचित है उन बच्चों को एडमिशन दिलाकर शिक्षा हासिल कराई जाएगी और जो लोग समाज में शिक्षा हासिल कर अच्छे मुकाम पर पहुंचे हैं जैसे डॉक्टर वकील इंजीनियर या सिविल सर्विस में उन्हें भी चिन्हित किया गया है ताकि आगे प्रोग्राम कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा सिद्दीकी की समाज के सदर हाजी खालिद सिद्दीकी और उनकी टीम पूरे एनसीआर में ब्रदर के लिए जो काम कर रहे हे वो काबिले तारीफ हे इस मौके पर शमीम सिद्दीकी, वसीम सिद्दीकी, पत्रकार,शैली सिद्दीकी मन्नान सिद्दीकी, मुस्ताक सिद्दीकी, अरशद सिद्दीकी, रशीद सिद्दीकी, सलीम सिद्दीकी अपनी अपनी बात रखीमीटिंग में साबिर सिद्दीकी, इमरान सिद्दीकी, सलीम सिद्दीकी, अब्दुल रहमान सिद्दीकी, माजिद सिद्दीकी, राशिद सिद्दीकी (खुर्जा)अंजुम सिद्दीकी,अरशद सिद्दीकी,शम्मी सिद्दीकी,मन्नान सिद्दीकी, आरजू सिद्दीकी, आज़म सिद्दीकी (मेरठ) शैली सिद्दीकी, सलीम अख्तर सिद्दीकी (हापुड़) हाजी खालिद सिद्दीकी,जाहिद सिद्दीकी, नदीम उमर सिद्दीकी (जहांगीराबाद) आरिफ सिद्दीकी, शमीम सिद्दीकी (अलीगढ़ ) रशीद सिद्दीकी (ककोड) इकबाल सिद्दीकी (झांझर) आदि लोग मौजूद रहे।
सिद्दीकी मनिहार बिरादरी ने खुर्जा में किया सभा का आयोजन
