बुलंदशहर : आज शनशक्ति-4.0 अभियान के तहत स्याना निवासी अंशु रानी जो वर्तमान में मुखर्जी नगर में रहकर युपीएससी की तैयारी कर रही हैं को आज दिनांक 23-10-2023 को एक दिन का क्षेत्राधिकारी स्याना बनाया गया । क्षेत्राधिकारी स्याना कार्यालय में बैठकर अंशु रानी ने कार्यालय के स्टाफ से परिचय किया उसके उपरान्त कार्यालय में आए पीड़ितों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित थाना प्रभारियों को निस्तारण के निर्देश दिए तथा सभी थाना प्रभारियों को महिला सम्बन्धी अपराधों पर प्रभावी कार्ययोजना बनाकर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी स्याना श्री भास्कर कुमार मिश्रा ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का फेज 04 चल रहा है । इसी क्रम में आज एक दिन के लिए अंशु रानी को क्षेत्राधिकारी स्याना बनाया गया था ।
