बुलंदशहर : में सप्त भवानी अखाड़ा कमेटी राजराजेश्वर मंदिर स्थित से महाकाली की झांकी निकाली गई। महाकाली का भव्य व दिव्य रूप देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु शमशान घाट में ही पहुंच गए। सप्त भवानी नवरात्रि के उपलक्ष्य में महाकाली पूजन का आयोजन किया गया। महाकाली के पूजन के बाद महाकाली की शोभा यात्रा निकाली गई। महाकाली की शोभायात्रा राजराजेश्वर श्मशान घाट से शुरू होकर साठा, अंसारी रोड, चौक बाजार, बुरा बाजार, डिप्टी गंज, अंबर सिनेमा, अम्बेडकर चौराहा, खुर्जा अड्डा, होते हुए राजराजेश्वर मंदिर पर जाकर समापन हुआ। यात्रा में महाकाली का स्वरूप आकर्षण के केंद्र रहा। महाकाली जी के स्वरूप का जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
