बुलंदशहर (संवाददाता) जेपी गुप्ता : आज पहासू छेत्र के गांव नारूऊ मैं साजिद की दुध,पनीर मावा की डेरी का भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने फिता काट कर शुभारंभ किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा आलू को लेकर कहा सरकार आलू पर एमएसपी लागू करा कर आलू का रेट ₹25 प्रति किलो किए जाएं किसान बहुत परेशान है आलू का रेट नहीं मिल पा रहा खेत में आलू पड़ा है आलू बेकार होने को तैयार है।
