अपना शहर

राम-हनुमान मिलन और बाली वध लंका दहन की लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया

बुलंदशहर : आज श्री रामलीला सभा बुलंदशहर के तत्वाधान में चल रहे रामलीला मंचन के दौरान रविवार रात्रि शबरी मिलन, राम-हनुमान मिलन और बाली वध लंका दहन की लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। सीता की खोज में निकले राम-लक्ष्मण की जंगल में शबरी से मुलकात हुई जो उनकी वर्षों से प्रतीक्षा कर रही थी, इस दौरान शबरी द्वारा बेर खिलाए गए। इसके बाद वह सीता की खोज में चल दिए तो बाली से छुपकर रह रहे सुग्रीव द्वारा दो धनुरधारी के आने की सूचना मिलने पर हनुमान को पता लगाने के लिए भेजा गया। हनुमान भेष बदलकर पहुंचे और पूरा परिचय मिलने पर राम-लक्ष्मण को लेकर सुग्रीव से मित्रता कराई। सुग्रीव की पीड़ा सुनने के बाद उन्हें बाली से युद्ध करने के लिए भेजा। जहां राम द्वारा सुग्रीव से युद्ध लड़ रहे बाली पर तीर चलाकर वध किया।राम जी की सेना समुद्र के किनारे पहुंच जाती है तो प्रभु श्री राम हनुमान जी को रावण को अंतिम चेतावनी व सीता जी का हाल जानने के लिए भेजते हैं, जब हनुमान जी समुंद्र के ऊपर से जा रहे होते हैं तो आगे बढ़ने पर सुरसा हनुमानजी का रास्ता रोक लेती है। अनुनय विनय के बाद भी बात न बनने पर सुरसा के मुख का फैलाव 32 योजन होते ही हनुमान जी सूक्ष्म रूप धर प्रवेश कर, बाहर आ जाते हैं।

सुरसा उनकी बुद्घि की प्रशंसा करने के साथ ही रामकाज पूर्ण करने का आशीर्वाद देती है। मच्छर रूप धारण कर लंका में प्रवेश करते ही सुरक्षा में तैनात लंकिनी उनका रास्ता रोकती है। उनके घूंसे के एक वार से ही लंकिनी मुख से खून उगल देती है। कुटिया से राम-राम की आवाज सुन हनुमान अंदर जाते हैं और सामने विभीषण को पाते हैं। ब्राह्मण वेष हनुमान का परिचय पाते ही विभीषण प्रणाम करते हैं और माता सीता का पता बताते हैं। अशोक वाटिका पहुंचे हनुमान सीता पर रावण द्वारा किए जा रहे अत्याचार से व्यथित हो जाते हैं। इसके बाद खाना खाने के समय उत्पात मचाने के चलते जब हनुमान जी को रावण दरबार में लाया जाता है तो अहंकारी रावण हनुमान जी की पूंछ में आग लगाने का आदेश देता है। लेकिन पल भर में हनुमान जी रावण की लंका को जलाकर राख करते हैं। रामलीला के दौरान पंडाल दर्शकों से भरा रहा। वही मंचन के दौरान अतिथि विकास चौहान, रामलीला समिति के अध्यक्ष नीरज जिंदल, महामंत्री अमित मित्तल, कोषाध्यक्ष मनमोहन गुप्ता, प्रभारी दिनेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मोहित गर्ग, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज गर्ग,अनुराग अग्रवाल,अरविंद अग्रवाल, सुखदेव शर्मा, नकुल जिंदल, तुषार अग्रवाल, वैभव गुप्ता, तरुण मित्तल,योगेश वर्मा ,केशव जिंदल,नवनीत जिंदल ,आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *