शिकारपुर : यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्र सुशील कुमार, ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है सुशील कुमार, आगे की शिक्षा प्राप्त करके इनकम टैक्स अधिकारी बनना चाहता है शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव अनोना निवासी मुकेश कुमार, के पुत्र सुशील कुमार, ने जिले पहला स्थान प्राप्त किया है परिवार में खुशी का माहौल है पुत्र की कामयाबी पर स्वजन उत्साहित है नगर के शम्भू नाथ इन्टर कॉलेज के छात्र ने 96/40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है सुशील कुमार के पिता ड्राइवर है मां सीमा देवी ग्रहणी है सुशील कुमार का एक भाई है मनीष सुशील कुमार ने बताया कि परीक्षा के समय उन्होंने करीब सात घंटे नियमित रूप से पढ़ाई की है सुशील कुमार, ने बताया कि वह इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहता है लोकेन्द्र चौधरी, ने सुशील कुमार, को अपने आवास पर बुलाकर सुशील कुमार को मिठाई खिला कर दी बधाई एवं आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं ।

Spread the love