बुलंदशहर : आज सिकन्द्राबाद विधानसभा क्षेत्र में करीब 4 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से विभिन्न गांव की ओर जाने वाले 20 संपर्क मार्ग दुरुस्त किए जाएंगे सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह की ओर से विधानसभा में इसका प्रस्ताव रखा गया था शासन से इसको लेकर बजट की स्वीकृति मिल गई है इसमें कुछ मार्गों काम शुरू हो गया है विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने बताया कि क्षेत्र में विभिन्न विषयों पर कार्य किया जा रहा है इसको लेकर शासन में लिखित पत्र भेजा गया है और विभिन्न क्षेत्र में भी प्रस्ताव रखा गया है वहीं मुख्य रूप से क्षेत्र की सड़कों के निर्माण और उनको दुरुस्त कराने का कार्य किया जा रहा है इसको लेकर क्षेत्र के लोगों से वार्ता कर निरंतर खराब सड़कों की सूची तैयार कराई जा रही है इसको शासन में समय-समय पर भेजा जा रहा है जो इस सड़के किसी विभाग के अंतर्गत क्षेत्र में आती हैं उनको निर्देशित दिया जा रहा है वहीं अन्य सड़कों की मरम्मत के लिए भी कार्य किया जा रहा है इसके चलते क्षेत्र में मुख्य मार्ग और हाईवे पर जोड़ने वाले सम्पर्क मार्गों को भी दुरुस्त करने की तैयारी शुरू कर दी गई है इसके लिए विभिन्न मार्गो की सूची भेजी गई थी 20 संपर्क मार्गौ के मरम्मत की मंजूरी मिल गई है जिनमें कुल 4 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से दुरुस्त किया जाएगा।
