बुलंदशहर : शुक्रवार को छठ भवानी के दिन नेवराजनगर में खूब खेलीं महामैया कालीमाई शुक्रवार शाम को मां काली के दोनों स्वरूप ठा, नितिन भाटी व अनिल ने मंदिर में विधि विधान से पूजा कर बड़े ही धूमधाम से बैंड बाजों के साथ मां काली के जयकर और गानों के साथ मां काली जी की शोभा यात्रा निकाली| शोभायात्रा न्यूराज नगर के शिव मंदिर मैं पूजा अर्चना के साथ शुरू की गई जो धर्म एनक्लेव,रामा एनक्लेव, हरी एनक्लेव आदि से खेलते हुए बापिस न्यूराजनगर शिव मंदिर स्थित स्टेज पर सभी कॉलोनी वासियों ने मां काली माई का तिलक कर और आरती उतार कर आशीर्वाद लिया।उसके बाद काली माई यात्रा का समापन किया गया और विश्राम हुआ। |मां काली की शोभायात्रा में प्रशासन का भी रहा पूरा सहयोग| इस मौके पर अनिल शर्मा,शिवम चौधरी,हर्ष शर्मा,मुदित ठाकुर,युवराज,उपेंद्र चौधरी,दीपेश चौधरी,प्रिंस चौधरी,तेजस,विजय देवी,गुड़िया शर्मा,गुड्डी भाटी,नेहा,करिश्मा,मानवी,गोलन, जगबीर व कॉलोनी वासी सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे।
