बुलंदशहर : रिपोर्ट जावेद खान महिला इंस्पेक्टर अरुणा रॉय ने बच्चों के साथ स्केटिंग कर उनसे पुलिस का दोस्ताना व्यवहार करते हुए बच्चियों को उनके अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा में तैनात हैं आप कभी किसी भी परिस्थिति में अपने को अकेला न समझे, वूमेन हेल्प मिशन शक्ति तथा वूमेन हेल्प नंबर 1090/112 की विस्तृत जानकारी दी।
बच्चियों के साथ आएं माता पिता ने महिला इंस्पेक्टर अरुणा रॉय से प्रभावित होकर उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि इस स्केटिंग एकेडमी में लड़कियाँ स्टेट प्लेयर है जिनमें शिनोवी, उन्नीति,काव्या,कनक,आराध्या,रावीकीर्ति आदि
स्केटिंग कोच आलोक ने बताया- कि इन्स्पेक्टर अरुणा रॉय की ये एक अच्छी पहल है लड़कियों को स्केटिंग कराने के लिये लड़की कोच रेशु भी बच्चों को बहुत अच्छे से आगे बढ़ने के लिये लगातार कोशिश करती है आज इंस्पेक्टर अरुणा रॉय के कार्यक्रम के उपरांत बच्चियों में सुरक्षा की भावना आई है। तथा बच्चियों के माता-पिता में भी सुरक्षा भाव उत्पन्न हुआ हैं। बच्चियों के माता-पिता ने इंस्पेक्टर अरुणा रॉय का आभार व्यक्त किया।