बुलंदशहर : महिला सेल प्रभारी अरुणा रॉय के द्वारा आज महिला कांस्टेबलों को प्रोत्साहित करते हुए फैंटम की कमान सम्भालने की दी प्रेरणा।
महिला सेल प्रभारी अरुणा रॉय ने स्वयं थाने की जीप चलाकर बढ़ाया महिला सिपाहियों का हौसला। इंस्पेक्टर अरुणा रॉय व महिला सिपाहियों ने वायरलैस सूचना को किया तत्परता से अटैंड।
महिला सेल प्रभारी अरुणा रॉय ने स्वयं जीप चलाकर व महिला सिपाहियों ने फैंटम की कमान संभालकर किया ग्रांमीण क्षेत्र का भ्रमण।
इंस्पेक्टर अरुणा रॉय को थाने जीप चलाते व महिला सिपाहियों को फैंटम चलाते देखा ग्रांमिणो ने किया जोरदार स्वागत।
ग्रांमीणो के स्वागत के उपरांत महिला सिपाहियों में जागी एक नई उमंग।