बुलंदशहर : में आज 22.9.24 राष्ट्रीय लोकदल की मासिक बैठक का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया बैठक में उपस्थित रालोद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पंकज प्रधान ने कहा कि जनपद में होने वाले गन्ना समिति चेयरमैन चुनाव में रालोद सभी गन्ना समितियों पर अपने मजबूत प्रत्याशी खड़ा करेगा और गन्ना समिति चुनाव में रालोद अपना परचम लहराएगी इसके लिए जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियो की समिति गठित की गई है जो डेलीगेट्स, डायरेक्टर, चेयरमैन के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी,और चुनाव की पूर्ण जिम्मेदारी निर्वहन करेगी रालोद के पूर्व जिला अध्यक्ष संरक्षक चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कि ओलावृष्टि से धान की फसल को बहुत नुकसान हुआ है जिसके लिए रालोद पदाधिकारी गांव गांव जाकर किसानों के हुए नुकसान की जानकारी एकत्रित करके सरकार से मुआवजे की दिलाने का काम करेगी प्रदेश महासचिव अरुण चौधरी प्रदेश सचिव सुनील चरोरा प्रोफेशनल मंच के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर भीष्म सिंह ने कहा कि रालोद युवाओं को जोड़ने के लिए गांव-गांव जाकर सरकार की उपलब्धि गिना रही है और युवाओं को जयंत चौधरी जी मे अपने रोजगार की किरण दिखती है मासिक बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज प्रधान ने तथा संचालन जिला पंचायत सदस्य मुख्य महासचिव डॉक्टर मांगेराम खटीक ने किया,इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पंकज प्रधान , सरंक्षक चौधरी विजेंद्र सिंह अरूण चौधरी सुनील चरोरा प्रो भीष्म सिंह सतवीर सिंह चौधरी भवतोष तेवतिया युवा जिला अध्यक्ष माजिद गाजी, विनोद यादव देशराज सिंह भगवत यादव अरविंद चौधरी जिला महासचिव श्रीपाल सिंह जितेंद्र सिंह जुबेर फुरकान रोहित रावत राजकुमार सिंह ओंकार सिंह गजेंद्र सिंह नरेश कुमार दिग्विजय सिंह योगेश शर्मा मोहित सिरोही अर्जुन चौधरी डॉक्टर अशरफ आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे
रालोद गन्ना समिति चेयरमैन के चुनाव में खड़ा करेगी अपने प्रत्याशी
Related Posts
गांधी जयंती के अवसर पर जिलापंचायत बुलंदशहर में स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता
संस्कार स्वच्छता शीर्षक पर आॅनलाइन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन लोकेशन बुलंदशहर : स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता शीर्षक पर जिला पंचायत बुलंदशहर द्वारा आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में…
सरल व्यक्तित्व में असाधारण प्रतिभा के प्रतीक है लाल बहादुर शास्त्री
बुलंदशहर : में हजरतपुर स्थित, छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बुलंदशहर में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।इस अवसर पर…