औरंगाबाद : बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल खाद्म सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त अरविंद यादव के नेतृत्व में खाद्म सुरक्षा विभाग की टीम ने कस्बे में पहुंच कर खाद्म पदार्थों के नमूने लिए। शासन के निर्देश पर नवरात्र पर्व के सिलसिले में यह छापामार कार्रवाई की गई। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम आने। की जानकारी मिलते ही खाद्य पदार्थ विक्रेताओं में हड़कंप मच गया और अनेक दुकानें बंद हो गई। कूटू आटा आदि देखते ही देखते बाजार से गायब हो गया।
सहायक आयुक्त अरविंद यादव ने बताया कि कस्बे में बंसल किराना स्टोर निकट बुलंदशहर बस स्टैंड से मीठी खील का, किसान ट्रेडिंग कंपनी से सैंधा नमक का तथा गौरव किराना स्टोर से बताशा का नमूना जांच पड़ताल हेतु लिए गये हैं। जांच में अधोमानक अथवा घटिया सामग्री पाये जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम मिलन राणा और महेश कुमार शामिल रहे।

phenergan 10mg tablet
Make payments all over the world. PAYEER supports more than 200 countries.
https://clck.ru/365BH8