बुलंदशहर : आज रामलीला समिति एवं मां काली झांकी/जुलूस निकालने वाले समितियों के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्री श्लोक कुमार ने कोतवाली अनूपशहर में बैठक करते हुए रामलीला का मंचन, रावण दहन, नवरात्रि में निकलने वाले डोले के सम्बंध में समिति सदस्यों से जानकारी ली। निर्देशित किया गया कि माँ काली के जो जुलूस निकलते हैं उन्हें सुव्यवस्थित रूप से निकलवाया जाए। मानकों के अनुरूप ही जुलूस पर डीजे की आवाज को रखा जाए, सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए। रामलीला मंचन के स्थल पर भी सभी आवश्यक व्यवस्था बनाई रखी जाए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित कराये जाए। रावण दहन स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिगत रावण की प्रतिमा की ऊंचाई निर्धारित मानक के अनुसार ही रखी जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अनूपशहर नवीन कुमार, सीओ श्रीमती अन्विता उपाध्याय, थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
