बुलंदशहर : आज रामलीला सभा के तत्वाधान में होने वाली रामलीला मंचन में भगवान राम के बनवास होने के बाद की लीला का मंचन किया गया दशरथ मरण श्री राम भरत मिलाप की लीला का मंचन बेहद ही भावुक रहा अयोध्या का माहौल भगवान श्री राम के बिरह मै शोकाकुल है, सुमंत राम को सरयु के किनारे नाव से रवाना कर राजा दशरथ के पास आते हैं सुमंत कहता है कि राम लक्ष्मण मुझे कहने लगे की महाराज का ध्यान रखना हम 14 वर्ष के बाद वापस आएंगे और वह आगे रवाना हो जाते हैं यह सुनकर दशरथ बड़े दुखी होते हैं और विलाप करते-करते अपने देह त्याग देते हैं
जिसमें भरत केवट संवाद का बहुत सुंदर चित्रण हुआ
जिसके उपरांत केवट लीला को देखकर भक्त भावविभोर हो गए उसके बाद भगवान राम जी भाई लक्ष्मण और भार्या सीता जी के साथ गंगा पार की तथा चित्रकूट परिवर्तन रहने लगे
उधर भरत जी के द्वारा भगवान को अयोध्या में वापस लाने के लिए चित्रकूट पर्वत पर जाने का भी मंचन किया गया
भगवान भरत और राम का संवाद के बाद भरत जी चरण पादुका लेकर अयोध्या वापस आ जाओ रामलीला कमेटी के लोगों में अध्यक्ष नीरज जिंदल, अमित मित्तल,दिनेश अग्रवाल, मनमोहन गुप्ता, मोहित गर्ग, तरुण मित्तल, तुषार अग्रवाल शोभित बंसल, वैभव गुप्ता,सुखदेव शर्मा ,नकुल जिंदल, सौरभ अग्रवाल,आदि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे
