अपना शहर

ए एस पी अनुकृति शर्मा ने किया कस्बे का भृमणकाली जी शोभायात्रा रुट का लिया जायजा

औरंगाबाद : बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल ए एस पी अनुकृति शर्मा ने गुरुवार को भारी पुलिस बल को साथ लेकर कस्बे के मुख्य मार्गों पर भृमण कर लोगों को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। अनुकृति शर्मा ने कस्बे में निकाली जाने वाली महाकाली शोभायात्राओं के मद्देनजर जुलूसों के रूट का भी जायजा लिया। उन्होंने लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं को भी पूछताछ की। पुलिस व्यवस्था से संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को आगामी त्योहारों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह,एस एस आई मनेन्द्र कुमार कस्बा चौकी इंचार्ज आदि भारी पुलिस बल उनके साथ रहे।

Spread the love

One Reply to “ए एस पी अनुकृति शर्मा ने किया कस्बे का भृमणकाली जी शोभायात्रा रुट का लिया जायजा

  1. You actually make it appear so easy along with your presentation but I find this matter to be really something that I believe I might by no means
    understand. It seems too complex and extremely extensive for me.
    I am having a look ahead in your subsequent publish, I will try to
    get the hold of it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *