शिकारपुर : नगर में नवरात्रों के पावन पर्व पर निकाले जाने वाली शोभा यात्राओं के दृष्टिगत नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह, व बिजली विभाग के एसडीओ रामआशीष कुमार, जेई कमलेश कुमार, नेतृत्व में नगर के विभिन्न स्थानों पर बढ़ रहे अतिक्रमण के विरुद्ध चलाया गया विशेष अभियान और बिजली के तार चीने दिखाई दिए तो तुरन्त तार ऊचें कराने के लिए किया निर्देशित नगर पालिका ईओ द्वारा नगर के सभी दुकानदारों से दुकान के आगे लगे सामान को तत्काल रूप से हटाने की की गई अपील साथ ही अभियान के दौरान मौजूद रहे शिकारपुर एसडीओ रामआशीष यादव, भी काफी हद तक नीचे लटके विद्युत तारों को अपनी टीम द्वारा ऊंचे कराए जाने के दिए गए निर्देश इसके उपरान्त जानकारी देते हुए संयुक्त रूप से दोनों अधिकारियों द्वारा बताया गया कि नवरात्रों के पावन पर्व पर निकले जाने वाली शोभायात्राओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए लगातार नगर में विशेष रूप से अभियान चला कर शोभा यात्राओं में होने वाली रूकावटों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है ।
Related Articles
भाजपा की असली मंशा को सामने ला दिया पूर्व राष्ट्रपति कोविंद के बयान से – सैयद मुनीर अकबर
बुलंदशहर : 22 नवम्बर 2023। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद मुनीर अकबर छतने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बयान कि अगर देश में एक चुनाव होता है तो उस पार्टी को लाभ होगा जो केंद्र में सत्ता में है, मोदी सरकार की असली मंशा को सामने ला दिया है। पूर्व राष्ट्रपति कोविंद […]
ज्ञान लोक वासियों ने किया गोवर्धन पूजन के बाद कढ़ी चावल का प्रसाद वितरण।
बुलंदशहर : मंगलवार को गोवर्धन पर्व के अवसर पर ज्ञान लोक वासियों के पदाधिकारियों ने हर साल की तरह इस बार भी गोवर्धन पूजन के बाद कढ़ी चावल का किया प्रसाद वितरण। मंगलवार शाम को ज्ञान लोक वासियों के पदाधिकारियों ने ज्ञान लोक कॉलोनी, निकट आवास विकास प्रथम के नीलकंठ द्वार पर कड़ी चावल का […]
खराब पड़ी हैं नगर की अधिकतर स्ट्रीट लाइटें
शिकारपुर : नगर को दुधिया रोशनी से जगमग करने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा विभिन्न वार्डो में लगाई गई स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है जिसके चलते शाम ढलते ही 6 बजे ही नगर की अधिकांश गलियां व मुख्य बाजार में अंधेरा छा जाता है जबकि कोहरे का मौसम होने के कारण सुबह सात बजे […]