शिकारपुर : नगर में नवरात्रों में निकलने वाली मां काली की शोभायात्रा व और कोई प्रोग्रामों को देखते हुए बिजली विभाग के एसडीओ रामआशीष कुमार यादव, जेई कमलेश कुमार, ने बिजली विभाग के स्टाफ के साथ मां काली की शोभायात्रा वाले मार्ग का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मुख्य बाजार में केबिल व तार चीने दिखाई दिए तो तत्काल प्रभाव से तार, केबिल ऊंचे कराने के लिए कहा वही बिजली के खम्बे गले हुए दिखाई दिए तो तत्काल प्रभाव से एसडीओ व जेई ने तुरन्त मैन बाजार में गले हुए खम्बे को तुरन्त बदलवाया और दो दिन में बाजार के बिजली के खम्बे चीने से जो खराब हो रहे है उन्हे सही कराने के लिए कर्मचारियो से कहा वही शिकारपुर एसडीओ रामआशीष यादव, जेई कमलेश कुमार, ने बिजली विभाग के कर्मचारियो से कहा सही तरीके से काम करो लूटपाट मत मचाओं शिकारपुर एसडीओ, जेई, मां काली की शोभायात्रा निकलने वाले मार्ग का निरीक्षण कर रहे थे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राइवेट लाइनमैन राकेश कुमार, अपनी कही और जेब बना रहे थे बिजली विभाग के अधिकारी बाजार में निरीक्षण कर रहे है प्राइवेट लाइनमैन राकेश कुमार, कही और निरीक्षण कर रहे ।
